हैल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत करते है आज के पोस्ट में दोस्तों आज के पोस्ट में हम लोग जानेंगे और सीखेंगे Flipkart online shoping एप्लीकेशन में Flipkart Pay Later क्या है ? और इसके क्या-क्या फायदे है पूरी डिटेल्स में जानेंगे अगर आप भी फ्लिपकार्ट से ऑनलइन शॉपिंग ज़्यादा करते है और आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट में भी Flipkart Pay Later का ऑप्शन मिल गया है तो ये पोस्ट खास आपके लिए जानने के लिए इस पोस्ट को शुरू के आखरी तक जरूर पढ़े बहुत ही सरल भाषा में समझाया हूँ।
Flipkart pay later क्या है ?
फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कम्पनी अपने परमानेंट ग्राहक को 5000 से लेकर 70000 हजार तक का क्रेडिट देती है मतलब साधारण भाषा में कह सकते है फ्लिपकार्ट शॉपिंग एप्लीकेशन से आप उधार कोई भी सामान ले सकते है ,जिससे ग्राहक अपने पसंद के प्रोडक्ट आर्डर करके अपने घर मंगवा सकता है और भुगतान 1 महीना बाद करना होता है।
उदाहरण :- जिस प्रकार से आप किसी दुकान से अपने जरुरत के सामान उधर लेते है और उसका भुगतान बाद में एक निश्चित समय में भुगतान में दूकानदार को पैसे देते है ठीक उसी प्रकार से फ्लिपकार्ट पेय लेटर में भी यही प्रक्रिया जारी होती है।
उम्मीद करता हूँ flipkart pay later क्या है अच्छे से समझ लिया होगा चलिए अब सीखते है फ्लिपकार्ट पेय लेटर कैसे एक्टिवेट कैसे करते है।
Flipkar pay later active करने के सही तरीका :-
१-स्टेप :- फ्लिपकार्ट open करे उसके पश्चात Home page खुल जाएगी सबसे निचे आपको My Account का विकल्प मिल जाएगी उस पास क्लिक करे ,
२-स्टेप :- उसके बाद आपको Flipkart Pay Later option मिल जाएगी उस पास क्लिक करे ,
३ -स्टेप :- फिर आपको फ्लिपकार्ट पेय लेटर का ऑप्शन मिल जाएगी उसमे आपको अपना दस्तावेज सब्मिट करने होंगे इसमें आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड सब्मिट करने होंगे तो आपको अपना सही आधार कार्ड का नंबर दाल दे ,
४-स्टेप :- आपके आधार कार्ड से जुड़े हुवे मोबाइल नंबर पर एक otp कोड आएगी उसको सब्मिट कर दे उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगीं ,
५-स्टेप :- अब आपके सामने Pan Card नंबर सब्मिट करने का ऑप्शन मिलेगी उसमे अपना सही पैन कार्ड नंबर डालकर सब्मिट कर दे ,
६-स्टेप :- अब आपके सामने अपना Bank details सब्मिट करने का ऑप्शन मिलेगी अपना सही बैंक डिटेल्स भर के सब्मिट कर दें प्रोसेसिंग कप्लीट होते ही आपको congratulations का मेल आ जाएगी आपको शुरवात में आपको 5000 हजार रूपये तक का क्रेडिट राशि मिल जाएगी।
इतना काम करने के पश्चात आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट में Flipkart Pay Later ऑप्शन एक्टिव हो जाएगी अब आप अपने फ्लिपकार्ट से कोई भी प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए payment method में Flipkart Pay Later ऑप्शन के साथ अपना आर्डर कम्प्लीट कर सकते है।
Flipkart में Pay Later कब मिलता है ?
Flipkart pay later activeted करने का ऑप्शन तभी मिलता है जब फ्लिपकार्ट यूजर हर महीने अपने कुछ न कुछ ऑनलाइन शॉपिंग करते रहने से क्रेडिट स्कोर अच्छा बन जाती है साथ ही फ्लिपकार्ट के साथ एक अच्छा सम्बन्ध बन जाती है जिससे अपने यूजर को flipkart pay later activeted करने ऑप्शन मिल जाती है।
Pay Later में पैसे कब देने पड़ते है ?
दोस्तों आपको फ्लिपकार्ट से तुरंत कोई भी प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है इसका भुगतान एक महीने बाद करना होता है इसमें due date आपके आर्डर दिनांक के हिसाब से जारी होती है।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको Flipkart pay later फीचर के बारे समझ लिया होगा ,अगर आपको इससे पोस्ट से जुडी किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है आप कमेंट करके पूछ सकते है।