नमस्कार दोस्तों आप सभी का बहुत बहुत स्वागत करता हूँ आज के पोस्ट में दोस्तों आज के पोस्ट में हमलोग सीखेंगे और जानेंगे अपने फ़ोन से डिलीट हुए फोटो ,वीडियो और म्यूजिक को कैसे रिकवर करे अगर आप सीखना चाहते है तो आप इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े।
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा आज के समय में एंड्राइड फ़ोन हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूका है हम अपने फ़ोन में पुराने यादे जैसे फोटो ,वीडियो को कैप्चर करके रखते है लेकिन कभी न कभी खुद के गलती से या फिर फॅमिली के किसी के सदस्य के गलती से वो सभी पुराने यादे डिलीट हो जाती है डिलीट हो जाने के बाद बहुत लोग परेशांन हो जाते है जिन लोगो को डिलीट फोटो ,वीडियो को रिकवर करने नहीं आता है अगर आप भी उन मेसे आप भी एक है तो ये पोस्ट खास आपके लिए आज मै आप सभी को एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ उस एप्लीकेशन के मदद से डिलीट फोटो वीडियो को रिकवर कर सकते है ये बात मायने नहीं रखता है आपके फ़ोन से कितने साल पहले डिलीट हुए हो, आप पुराने से पुराने डिलीट रिकवर कर सकते है।

मोबाइल से डिलीट फोटो वीडियो वापस कैसे लाएं ?
आपको डिलीट फोटो वीडियो को वापस लाने के लिए एक छोटी सी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने होंगे डाउनलोड करने के बहुत ही सरल तरीका है आप अपने फ़ोन के playstore में एप्लीकेशन का नाम Dr.Fone -Data and Photo Recovery लिख कर सर्च करेंगे सबसे पहले जो एप्लीकेशन मिलेगी उसे डाउनलोड कर ले।
Step 1 :-
Dr.Fone -Data and Photo Recovery App डाउनलोड करने के बाद open करे।

Step 2 :- एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन के privacy policy permisson allow करने का option मिलेगी सभी को Allow कर देना है।
step 3 :- फिर एप्लीकेशन के Home page खुल जायेगा उसके बाद आपके सामने बहुत से विकल्प मिल जाएगी अपने जरुरत के हिसाब से उस विकल्प पर क्लिक कर दे।

step 4 :- उसके बाद कुछ मिनट का टाइम लेगा डिलीट हुवे फोटो को सर्च करने के लिए सर्च होने तक wait कर लेना है उसके बाद आपके सामने उन सभी डिलीट फोटो और वीडियो का लिस्ट खुल जाएगी जिसको रिकवर करना चाहते है रिकवर का विकल्प पर क्लिक करके अपने फ़ोन के gallary में save कर सकते है।

दोस्तों उम्मीद करते है पोस्ट पढ़ के पुराने से पुराने अपने फ़ोन से डिलीट फोटो वीडियो को वापस लाना सिख गए होंगे ,अगर आपको इससे जुड़े किसी प्रकार की कोई परेशानियां आती है अपने प्रॉब्लम्स की सलूशन कमेंट करके पूछ सकते है , जी हाँ पोस्ट पढ़ क्वे कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइये।